मिलावटी सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

हथिगवां और मानिकपुर थाना क्षेत्र में छापा मारकर पुलिस ने मिलावटी सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों स्थानों से 914 सौ बोरी मिलावटी सीमेंट व अन्य सामान बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:54 PM (IST)
मिलावटी सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
मिलावटी सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कुंडा : हथिगवां और मानिकपुर थाना क्षेत्र में छापा मारकर पुलिस ने मिलावटी सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों स्थानों से 914 सौ बोरी मिलावटी सीमेंट व अन्य सामान बरामद किया है।

हथिगवां एसओ दूधनाथ सिंह यादव व स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह ने फोर्स के साथ हथिगवां थाना क्षेत्र के बछरौली गांव में इम्तियाज के खंडहर वाले घर में छापा मारा और वहां से इम्तियाज पुत्र इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से पिट नाई फरार हो गया। गिरफ्तार इम्तियाज की निशानदेही पर पुलिस ने मुन्ना नाई पुत्र नईम के घर दबिश दी, लेकिन पुलिस को आते देख मुन्ना नाई भी फरार हो गया। पुलिस ने इम्तियाज के खंडहर वाले घर से 569 बोरी अधभरी अवैध मिलावटी सीमेंट, पांच कुंतल तैयार मिलावटी सीमेंट, 653 खाली बोरी, दो इलेक्ट्रानिक कांटा सहित अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार इम्तियाज ने कबूल किया है कि वह मुन्ना नाई पुत्र नईम नि0 बछरौली, पिटू नाई पुत्र अज्ञात निवासी पुराना कुंडा, शेबू उर्फ शाबिर पुत्र शौकत अली व शौकत अली पुत्र स्वर्गीय अहमद अली निवासीगण जाखामई थाना मानिकपुर के साथ मिलावटी सीमेंट का कारोबार करता है। वे बरेली से आने वाली सीमेंट कंपनी के ट्रकों के ड्राइवरों से साठगांठ करके सीमेंट खरीदते हैं और गांव में अपने व मुन्ना नाई के घर के पीछे गड्ढ़े में मिलावटी सीमेंट तैयार करते हैं और फिर उसे अलग-अलग कंपनियों की सीमेंट की बोरियों में भरकर बेचते हैं।

उधर, मानिकपुर एसओ सुभाष यादव व स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह ने फोर्स के साथ मानिकपुर थाना क्षेत्र जाखामई गांव में शौकत अली के घर पर दबिश देकर उसके बेटे शेबू उर्फ शाबिर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके से शौकत अली फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 40 बोरी सीमेंट, 345 बोरी अधभरी मिलावटी सीमेंट सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस इस गिरोह में शामिल शौकत अली, मुन्ना नाई, पिटू नाई की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी