शौचालय निर्माण में गुणवत्ता खराब मिली तो होगी कार्रवाई

ग्राम पंचायतों में बन रहे सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द पूरा किया जाय। इसमें गुणवत्ता में क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:03 AM (IST)
शौचालय निर्माण में गुणवत्ता खराब मिली तो होगी कार्रवाई
शौचालय निर्माण में गुणवत्ता खराब मिली तो होगी कार्रवाई

ग्राम पंचायतों में बन रहे सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द पूरा किया जाय। इसमें गुणवत्ता में कमी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश बुधवार शाम ब्लाक के पांच ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान सीडीओ अ‌र्श्वनी पांडेय ने दी। सीडीओ बुधवार को क्षेत्र के भवानीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बन रहे सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के विकास कार्यों की जांच की। इसके बाद वह अर्जुनपुर पहुंचे। यहां निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश प्रधान व पंचायत सचिव को दिया। इसके बाद वह राजापुर रैनिया ग्राम पंचायत पहुंचे। यहां वह मनरेगा योजना से हुए कार्यों की जांच करने के साथ बन रहे सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय के निर्माण की प्रगति तेज न होने पर कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए बीडीओ को कार्यों की प्रतिदिन मानिटरिग किए जाने का निर्देश दिया। सीडीओ ने सामुदायिक शौचालय में गुणवत्ता के साथ स्थल चयन सार्वजनिक स्थान पर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि आए दिन सामुदायिक शौचालय के स्थल को लेकर शिकायत मिल रही है। अगर स्थल चयन गलत करके शासकीय बजट का दुरुपयोग किया गया, तो इसकी वसूली की जाएगी। सीडीओ के साथ एडीपीआरओ लालचंद्र गुप्ता, बीडीओ शमा सिंह, एडीओ पंचायत दयाराम सरोज, प्रधान राम सिंह, राघुवेंद्र सिंह, लल्लू आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी