ठंड का कहर, नौ मरे

By Edited By: Publish:Tue, 25 Dec 2012 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2012 08:00 PM (IST)
ठंड का कहर, नौ मरे

इलाहाबाद: इलाहाबाद मंडल में ठंड का कहर जारी है। प्रतापगढ़ में बीते चौबीस घंटों के भीतर ठंड की चपेट में आकर एक प्रधान सहित आठ लोगों की मौत हो गई। कौशाम्बी में एक वृद्ध की ठंड लगने से जान चली गई। मंगलवार को न्यूनतम तापमान यहां आठ डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के तीखे तेवर के बाद भी जिला प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। न तो अलाव की समुचित व्यवस्था की गई और न ही गरीबों तक कंबल पहुंचाए जा सके हैं। अभी तक रैन बसेरों का निर्माण तक नहीं हुआ है। कुंभ क्षेत्र में हालत और खराब है। साधु संत कंपकपांती ठंड में अपने शिविर के निर्माण में जुटे हुए हैं।

कई दिनों से सूरज आसमान में छिपा हुआ है। मंगलवार को कुछ देर के लिए धूप निकली जरूर पर गलन कम नहीं हुई। कुंडा के बसवाही गांव के प्रधान नोखेलाल की तबियत सोमवार की शाम अचानक खराब हुई तो परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गई। इसी प्रकार संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाला बाजार निवासी बचान पटेल, त्रिलोचनपुर निवासी छेंदीलाल, सेखपुर घना निवासी छविनाथ मौर्य, कैमा संग्रामगढ़ निवासी राधा देवी, कालाकांकर वैशन का पुरवा निवासी परमेश्वर की मां, पट्टी तहसील क्षेत्र के आसापुर अठगवां गांव निवासी पूर्णमासी गौड़,लक्ष्मणपुर ब्लाक के मुलतानीपुर बरगडिहा गांव निवासी शाहिदा बानो की ठंड लगने से मौत गई। कौशाम्बी कार्यालय के अनुसार रात में सोयी एक वृद्धा की ठंड लगने से मौत हो गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी