834 पुलिस और नगर पालिका कर्मियों को लगा कोरोना का टीका

शासन ने दूसरे चरण में पुलिस व अन्य फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने का निर्देश दिया था। कहा कि मेडिकल कर्मियों के बाद कोरोना काल में फंट पर रहकर पुलिस अफसरों व कर्मियों ने भी काम किया था। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने की थी। पुलिस लाइन व आठ अस्पतालों में टीकाकरण सेंटर बनाए गए। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने सुबह करीब 10 बजे पुलिस लाइन बूथ पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीका लगवाने को उत्साहित पुलिस कर्मी यहां आकर छह गज की दूरी बनाकर बैठ गए थे। एएसपी पश्चिमी दिनेश चंद्र को पहला टीका लगाया गया। इसके बाद अन्य का वैक्सीनेशन किया गया। इसके साथ ही होमगार्ड भी टीका लगवाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:43 PM (IST)
834 पुलिस और नगर पालिका कर्मियों को लगा कोरोना का टीका
834 पुलिस और नगर पालिका कर्मियों को लगा कोरोना का टीका

जासं, प्रतापगढ़ : कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस कर्मियों, नगर पालिका स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को टीका लगाया गया। इसके अंतर्गत 834 लोगों को टीका लगा। यह क्रम अभी जारी रहेगा।

शासन ने दूसरे चरण में पुलिस व अन्य फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने का निर्देश दिया था। कहा कि मेडिकल कर्मियों के बाद कोरोना काल में फंट पर रहकर पुलिस अफसरों व कर्मियों ने भी काम किया था। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने की थी। पुलिस लाइन व आठ अस्पतालों में टीकाकरण सेंटर बनाए गए। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने सुबह करीब 10 बजे पुलिस लाइन बूथ पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीका लगवाने को उत्साहित पुलिस कर्मी यहां आकर छह गज की दूरी बनाकर बैठ गए थे। एएसपी पश्चिमी दिनेश चंद्र को पहला टीका लगाया गया। इसके बाद अन्य का वैक्सीनेशन किया गया। इसके साथ ही होमगार्ड भी टीका लगवाए।

उधर जिला महिला अस्पताल में बनाए गए सेंटर पर सफाई कर्मचारियों ने टीका लगवाया। यहां पर नगर पालिका के ईओ मुदित सिंह समेत पालिका के कोरोना योद्धाओं ने भी टीका लगवाया। यह क्रम सुबह से लेकर शाम को पांच बजे तक चला। इसके साथ ही सीएचसी अमरगढ़, पट्टी, मानधाता, लालगंज, कोहंड़ौर, कुंडा व संग्रामगढ़ सीएचसी में भी टीके लगाए गए। सीएमओ ने पुलिस लाइन के बाद महिला अस्पताल समेत कुछ बूथ का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि अभी बाकी पुलिस वालों को आने वाले दिनों में भी टीका लगेगा। इसके लिए पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन सेंटर चलता रहेगा। वहां दो बूथ बने हैं। पहले चरण में दो हजार आठ सौ पुलिस वाले सूची में हैं। मेडिकल वर्कर को टीका लगाने का काम पूरा हो गया है। अब फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को सुरक्षित करने का शासन का निर्देश है। उप प्रतिरक्षण अधिकारी महेश प्रताप सिंह, डीपीएम राजशेखर समेत अफसरों ने भी बूथों का जायजा लिया।

--

एसपी को नहीं लगा टीका

एसपी शिवहरी मीणा को शुक्रवार को टीका नहीं लग सका। उनको बुखार था। सीएमओ ने बताया कि उनको बाद में टीका लगेगा। बुखार जैसी समस्या रहने पर टीका लगाने पर गाइडलाइन में मनाही है।

--

अब 11 व 12 को अभियान

कोरोना टीकाकरण का अगला चक्र अब 11 व 12 फरवरी को चलेगा। बूथ संख्या कम व अधिक हो सकती है। घबराने की नहीं है जरूरत कोरोना से बचाव के लिए हर किसी की बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। मुझे भी आज टीका लगा, यह एक बेहद सामान्य प्रक्रिया है। इस टीके से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। जब जिसकी बारी आए, वह टीका जरूर लगवाए-

दिनेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी

-------------

-पुलिस लाइन में टीकाकरण के दौरान पुलिस कर्मियों ने काफी उत्साह रहा। सभी पुलिस कर्मी बारी-बारी से टीका लगवा रहे थे। खुद भी टीकाकरण को लेकर सुखद एहसास रहा।

अभय पांडेय, सीओ सिटी

chat bot
आपका साथी