472 पटरी दुकानदारों को स्वनिधि योजना के तहत मिला ऋण

दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। यह बात मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को संबोधित करने के दौरान कही। नगर पालिका के सभागार में उनके संबोधन को सुना गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पटरी दुकानदारों का जो व्यवसाय प्रभावित हुआ उसे पुन जीवित करने के लिए उनको 10 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। इसमें बिना गारंटर के बैंकों द्वारा लाभाथियों को ऋण दिलाया जा रहा है। इससे दुकानदार आत्मनिर्भर बन रहे हैं। दुकानदारों के परिवार की जीविका की समस्या दूर हो गई। नगर पालिका के अफसरों कर्मियों व बैंकों को पूरा सहयोग मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:49 PM (IST)
472 पटरी दुकानदारों को स्वनिधि योजना के तहत मिला ऋण
472 पटरी दुकानदारों को स्वनिधि योजना के तहत मिला ऋण

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। यह बात मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को संबोधित करने के दौरान कही। नगर पालिका के सभागार में उनके संबोधन को सुना गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पटरी दुकानदारों का जो व्यवसाय प्रभावित हुआ, उसे पुन: जीवित करने के लिए उनको 10 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। इसमें बिना गारंटर के बैंकों द्वारा लाभाथियों को ऋण दिलाया जा रहा है। इससे दुकानदार आत्मनिर्भर बन रहे हैं। दुकानदारों के परिवार की जीविका की समस्या दूर हो गई। नगर पालिका के अफसरों, कर्मियों व बैंकों को पूरा सहयोग मिला।

उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। इसके फायदे के बारे में भी जानकारी दी। प्रधानमंत्री संबोधन कार्यक्रम के समापन के बाद नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह, ईओ मुदित सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा एएम त्रिपाठी ने दुकानदारों को योजना के बारे में बताया। अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के 472 पटरी दुकानदारों को स्वनिधि योजना तहत ऋण मिला। बाकी के बचे लोगों को भी जल्द इसका लाभ मिलेगा। ईओ ने कहा कि इस योजना से उनको काफी सहूलियत मिलेगी। यह योजना दुकानदारों के लिए संजीवनी साबित होगी। प्रमाण पत्र पाकर पटरी दुकानदार खुश हो गए। इस दौरान कर अधीक्षक वीके सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एसके सिंह, शशांक, मिथिलेश सिंह, सूर्यजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

----

आत्म निर्भरता को सफलता देगा स्वनिधि योजना का लाभ

संवाद सूत्र, लालगंज : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वनिधि लाभार्थियों के साथ लाइव परिचर्चा को देखने सुनने के लिए सभासदों तथा नगर के व्यापारियों व लाभार्थी महिलाओं मे उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि एसडीएम राम नारायण व प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से स्वनिधि से लाभान्वित लाभार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। अध्यक्ष ने कहा कि श्रम शक्ति तथा इच्छाशक्ति व ईमानदारी से स्वनिधि योजना का लाभ आत्मनिर्भरता को सफलता प्रदान कर सकेगा। एसडीएम राम नारायण ने प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना को छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए रोजगार के क्षेत्र मे वरदान ठहराया। कार्यक्रम के संयोजक अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने स्वनिधि रोजगार को लेकर बैंको द्वारा ऋण अवमुक्त किए जाने की विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्षता प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन विधिक सलाहकार ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल, रमेश कौशल, अनिल पांडेय, दिवाकर दुबे, बृजेंद्र पांडेय, मोहम्मद मुकीम, संजय सिंह, सोनू शुक्ला, विमलेश नारायण तिवारी, संदीप गौतम, पप्पू जायसवाल, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, मुन्ना शुक्ला, रिकू मिश्र, विकास तिवारी, शिवम पांडेय, सुनीता, सावित्री, संगीता, रेशमा बानो आदि

---

पटरी दुकानदारों के लिए संजीवनी साबित हो रही स्वनिधि योजना

संसू, कुंडा : क्षेत्र के नगर पंचायत मानिकपुर में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत पटरी दुकानदारों व फेरी वालों को उनके रोजगार के प्रति आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऋण का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इस दौरान ईओ सुशील रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मोदनवाल, नपं मानिकपुर के अध्यक्ष मोहम्मद अबू जैद, आत्मानंद गुप्ता, विमल पांडेय, रमेश मौर्य, सांसद प्रतिनिधि डिपु जयसवाल, युवा मोर्चा के जितेंद्र मिश्र, रमेश सोनकर आदि मौजूद रहे। 125 पटरी व रेहड़ी दुकानदारों को दिया गया 10 हजार का ऋण

संसू, पट्टी : पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पटरी व रेहड़ी दुकानदारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम को देखने के लिए पट्टी नगर पंचायत क्षेत्र के पटरी व रेहडी दुकानदार नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्रित रहे। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के संदेश को सुना। इस मौके पर पीएम निधि योजना के अंतर्गत 125 पटरी दुकानदारों को दस हजार के ऋण स्वीकृत पत्र अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल ने दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी समेत सभासद मोहम्मद मंसूर, फूलचंद मौर्य, भोला सिंह, पूर्व सभासद मानिक चंद्र गुप्ता, रामचरित्र वर्मा, वरिष्ठ लिपिक राजकुमार वर्मा, गोलू श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत में अध्यक्ष मीरा गुप्ता व ईओ राजभान शुक्ल की देखरेख में पटरी दुकानदारों ने प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुना। इसमें उन्होंने स्वनिधि योजना के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी