केरल में मिले करोड़ों के आभूषण चुराने वाले बदमाश

कुंडा, प्रतापगढ़ : नगर पंचायत कुंडा के खैराती रोड स्थित मो अजमल की दुकान के पिछले हिस्से का दरवाजा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 12:12 AM (IST)
केरल में मिले करोड़ों के आभूषण चुराने वाले बदमाश
केरल में मिले करोड़ों के आभूषण चुराने वाले बदमाश

कुंडा, प्रतापगढ़ : नगर पंचायत कुंडा के खैराती रोड स्थित मो अजमल की दुकान के पिछले हिस्से का दरवाजा काटकर छह मार्च को करीब सात किलो सोना उठा ले जाने वाले चोर केरल में मिले हैं। स्थानीय पुलिस टीम उन चोरों से पूछताछ करने केरल रवाना हो गई।

करोड़ों की कीमत के सोने की चोरी के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने झारखंड के बदमाशों को चिन्हित किया था। घटना में शामिल मो यासीन शेख पुत्र रहमान निवासी अकोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड को गिरफ्तार किया गया था। यासीन के पास से कुछ ग्राम आभूषण ही बरामद हुआ था। उसने घटना में शामिल छह अन्य लोगों का नाम भी पुलिस को बताया था।

बाकी बचे आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार झारखंड पुलिस के संपर्क में थी। इसबीच शुक्रवार को कुंडा पुलिस को सूचना मिली कि केरल में पचासी किलो चोरी के सोने के साथ छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल केरल के लिए रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी