महिला ने रिश्तेदार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

प्रतापगढ़: महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक रिश्तेदार पर धोखाधड़ी करके लाखों रुपए ऐंठने का आर

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 12:07 AM (IST)
महिला ने रिश्तेदार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

प्रतापगढ़: महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक रिश्तेदार पर धोखाधड़ी करके लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी संतोष कुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दो वर्ष से कुंडा में रहती है। तीन अक्टूबर को इलाहाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर मंसूराबाद गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र राम इंदर जो कि रिश्ते में ननदोई लगता है, आया और ट्रैक्टर खरीदने के लिए उससे 80 हजार रुपए नगद व लाखों रुपए के आभूषण यह कहकर ले गया कि ट्रैक्टर खरीदने के बाद पांच हजार रुपए प्रतिमाह देगा व बाद में पूरी रकम वापस कर देगा, लेकिन अब न तो प्रतिमाह पैसे दे रहा है और न ही आभूषण लौटा रहा है। यही नही पीड़िता जब उससे पैसे मांगने का दबाव बनाती है तो उक्त रिश्तेदार न्यायाधीश की गाड़ी चलाने का रौब दिखाते हुए जान से मरवा देने की धमकी देता है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी