मौसम बदलने से बढ़े वायरल के मरीज

दीवानगंज, प्रतापगढ़ : मौसम के बदलने से क्षेत्र के अस्पतालों में सीजनल बीमारियों से ग्रसित मरीजों की

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 06:38 PM (IST)
मौसम बदलने से बढ़े वायरल के मरीज

दीवानगंज, प्रतापगढ़ : मौसम के बदलने से क्षेत्र के अस्पतालों में सीजनल बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। इसमें वायरल फीवर और टाइफाइड बुखार के मरीजों की बाढ़ आ गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबा बेलखर नाथ धाम में शनिवार को मरीजों की काफी भीड़ रही सामान्य दिनों के मुकाबले यहां दोगुना मरीज ओपीडी में पंजीकृत हुए। इसमें आधे से अधिक मरीज वायरल फीवर और टाइफाइड बुखार के थे। सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम पर दोपहर तक मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। यहां आमदिनों में 125-160 तक ओपीडी रहती है लेकिन एक सप्ताह से मौसम के मिजाज बदलने से यहां 200 से 350 तक मरीज आने लगे हैं। इसके कारण पूरे दिन अस्पताल में मरीजों की भीड़ रहती है। सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील यादव ने बताया सामान्य मौसम की अपेक्षा इस समय गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसमें ज्यादातर मरीज वायरल फीवर और टाइफाइड के हैं। इससे बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतना जरुरी है । साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ पानी उबालकर पीने व बासी भोजन न खाने से ऐसी बीमारियों से बचा जा सकता है। कहा कि अपने आसपास गंदा पानी न जमा होने दें क्योकि इससे मच्छर पैदा होते है और बुखार होने पर तुरंत डाक्टर की सलाह से उपचार कराएं।

chat bot
आपका साथी