कारों की भिड़ंत में दस घायल

कुंडा, प्रतापगढ़ : इलाहाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर के पास रविवार

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 11:50 PM (IST)
कारों की भिड़ंत में दस घायल

कुंडा, प्रतापगढ़ : इलाहाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर के पास रविवार की शाम कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में आठ लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा रही।

इलाहाबाद के चंदीपुर माधवगंज निवासी राम पाल (45) पुत्र बाबूलाल अपने परिवार के अखिल कुमार (42)पुत्र भगौती प्रसाद, शिवा (28) पुत्र मुन्नालाल, जानवेंद्र (40)निवासी गौस ब्रम्हमौली के उन्नाव के साथ एक शादी शामिल होने इलाहाबाद से लखनऊ जा रहे थे। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर के पास लखनऊ से इलाहाबाद समारोह में शामिल होने कार से आ रहे अरविंद (63)पुत्र शिव ब्रतन राय, नूपूर (17) पुत्री निर्मल कुमार, ऊषा (50) पत्नी निर्मल कुमार व निर्मल कुमार (55) की कार में भिड़ंत हो गई। इसमे कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पूरे बक्सी हथिगवां गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार (25)पुत्र नंदलाल व सुनीता देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी बिसहिया बाइक की टक्कर से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी