लुटेरों की बाइक का तेल खत्म हुआ तो ग्रामीणों ने दबोचा

प्रतापगढ़ : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार स्थित बैंक से पैसा निकालकर जा रही महिला को रास्त

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 10:59 PM (IST)
लुटेरों की बाइक का तेल खत्म हुआ तो ग्रामीणों ने दबोचा

प्रतापगढ़ : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार स्थित बैंक से पैसा निकालकर जा रही महिला को रास्ते में ही बाइक सवार लोगों ने लूट लिया। वे लूट का रुपया लेकर भाग रहे थे कि उनकी बाइक में तेल खत्म हो गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस की घेरेबंदी में दो लुटेरे तो दबोच लिए गए, लेकिन एक लुटेरा भाग निकला। हिरासत में लिए गए आरोपी जौनपुर जनपद के बताए गए हैं।

देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव की निवासिनी किताबुल निशा सोमवार की सुबह बैंक आफ बड़ौदा शाखा ढ़कवा में पैसा निकालने आई हुई थी। जब वे पैसा निकालकर वापस अपने घर को जा रही थी तो पूरा गांव के पहले पड़ने वाले पुल पर जब वे पहुंची तो बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और उन्हें रोक लिया तथा उनका थैला छीन लिया। जब उन्होंने गुहार लगाई तो बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले। इसी बीच ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लुटेरों की खोज खबर ली जाने लगी तो कुछ दूर पर एक बाइक खड़ी दिखलाई पड़ी और दो लोग भी वहां खड़े दिखलाई पड़े। पीड़ित महिला ने दोनों को पहचान लिया तो ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया। जमा तलाशी के दौरान महिला से लूटे गए पांच हजार रुपये भी उनके पास से पुलिस ने बरामद कर लिया। यहां से रजनीश यादव व रमाशंकर दबोचे गए जबकि बाइक का तेल खत्म होने के बाद तेल लेने पेट्रोल पंप पर गया मोनू यादव भाग निकला। हिरासत में लिए गए आरोपी सिगरामऊ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के निवासी बताए गए है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी