समग्र गांव बहुंचरा में आवास निरीक्षण को पहुंची टीम

संडवा चंडिका, प्रतापगढ़ : समग्र ग्राम बहुंचरा में लोहिया आवास की जांच को सात अधिकारियों की टीम ने गा

By Edited By: Publish:Sun, 31 May 2015 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2015 12:37 AM (IST)
समग्र गांव बहुंचरा में आवास निरीक्षण को पहुंची टीम

संडवा चंडिका, प्रतापगढ़ : समग्र ग्राम बहुंचरा में लोहिया आवास की जांच को सात अधिकारियों की टीम ने गांव में पहुंच कर पात्रता की जांच की। अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत पर डीएम ने अधिकारियों की टीम गठित की थी। फिलहाल जांच में सब ओके मिलने से ब्लाक कर्मियों ने राहत की सांस ली है।

वित्तीय वर्ष 2013-14 में बहुंचरा गांव को समग्र ग्राम के रूप में चयनित किया गया था। गांव में गरीबों को 137 लोहिया आवास बनाए जाने की स्वीकृती दी गई थी। ग्रामीणों ने सरकारी कर्मचारियों व अपात्रों को आवास दिए ताने की शिकायत डीएम सेकी गई तो उन्होंने आवास जांच के लिए जनपद स्तरीय सात अधिकारियों की कमेटी बना कर गांव में जाकर आवास की जांच करने का निर्देश देते हुए खुद गांव के निरीक्षण लिए 29 मई को कार्यक्रम निर्धारित किया था। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को समाज कल्याण अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, व जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने गांव पहुंच कर आवास,शौंचालय व अन्य विकास कार्यो की जांच की। इस दौरान बीडीओ को जांच से दूर गांव के बाहर बैठने के निर्देश दिए गए थे। गांव पहुंची टीम ने आवास पात्रता की जांच की। वहीं डीएम अमृत त्रिपाठी ने पहले सुबह नौ बजे गांव आने का कार्यक्रम तय किया। पुना: दोपहर दो बजे आने की बात कही। फिलहाल डीएम गांव न जाकर दूरभाष पर जांच पर नजर रखे हुए थे। जांच के दौरान अपात्रों को आवास दिए जाने का मामला सामने नहीं आया। वहीं डीएम के न आने से ब्लाक कर्मियों ने राहत की सांस ली है। जांच के दौरान ग्राम प्रधान संजय ¨सह व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी