इनकमिंग सीटी जली, 50 गांवों की बत्ती गुल

विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ : गर्मी आने के पहले ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था जवाब देने लगी है। उपकेंद्र बलिक

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 11:42 PM (IST)
इनकमिंग सीटी जली, 50 गांवों की बत्ती गुल

विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ : गर्मी आने के पहले ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था जवाब देने लगी है। उपकेंद्र बलिकरनगंज की इनकमिंग सीटी जल जाने से 50 गांवों की बत्ती गुल होने से हाहाकार मच गया है।

दो दिन से मांधाता बाजार, अंतपुर, खुशहालगंज, सहिजनपुर, पुरैला, पनियारी, गाजीपुर सहित पचा गांवों में अंधेरा छा गया। ग्रामीणों ने समझा के बरसात के कारण यह समस्या आई है। कुछ घंटों में दूर हो जाएगी, लेकिन तीसरे दिन मंगलवार को भी बिजली बहाल नहीं हुई। क्षेत्र के लोग उपकेंद्र पहुंचे तो वहां केवल संविदा कर्मी ही मिले। पता चला कि उपकेंद्र की इनकमिंग सीटी जल गई है। उसे बदलने के बाद ही बिजली मिल सकेगी। लोगों ने एसडीओ व जेई से संपर्क करना चाहा, लेकिन सबके मोबाइल बंद मिले। कोई समस्या के बारे में जानने भी नहीं आया। अंधेरे में रह रहे ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं।

chat bot
आपका साथी