मंदिर की नींव क्षतिग्रस्त, मोहल्ले में तनाव

कुंडा, प्रतापगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र कुंडा के मलिहन टोला में मंदिर की नींव क्षतिग्रस्त कर दी गई।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 07:11 PM (IST)
मंदिर की नींव क्षतिग्रस्त, मोहल्ले में तनाव

कुंडा, प्रतापगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र कुंडा के मलिहन टोला में मंदिर की नींव क्षतिग्रस्त कर दी गई। इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। नींव क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर जमा लोगों ने विरोध जताते हुए सूचना पुलिस को दी।

कुंडा कस्बे के मलिहन टोला में मोहल्ले के लोग एक शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। सोमवार की रात कुछ लोगों ने मंदिर की नींव को क्षतिग्रस्त कर दी। उनका कहना था कि उक्त मंदिर की दीवार उनके घर के सामने गलत तरीके से खड़ी की जा रही है। उधर मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने दीवार गिराई है उसकी जमीन पीछे है। सड़क के किनारे तो मंदिर की जमीन है। बहरहाल मंगलवार को मंदिर की नींव क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घंटों पंचायत के बाद भी मामले का हल नही निकल सका।

chat bot
आपका साथी