सड़क हादसों में तीन घायल

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 06:16 PM (IST)
सड़क हादसों में तीन घायल

प्रतापगढ़ : अलग-अलग सड़क हादसों में दादा नाती समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के महियापुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद तिवारी (55) नाती आलोक (5) के साथ बाइक से देऊम गांव जा रहे थे। गांव के पास बाइक पलटने से दोनों घायल हो गए।

इसी क्रम में पूर्वी सहोदरपुर निवासी इकबाल पत्नी खुर्शीदा बानो (35) के साथ स्कूटी से सुल्तानपुर से लौट रही थी। कोहड़ौर बाजार के पास स्कूटी से गिरने से खुर्शीदा घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---

विवाहिता आग से झुलसी

प्रतापगढ़ : रानीगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा गांव निवासी बद्री प्रसाद की पत्नी आरती (26) शनिवार को देर शाम आग से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां हालत नाजुक देख उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी