फौजी के एटीएम से उड़ाए दस हजार

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 07:58 PM (IST)
फौजी के एटीएम से उड़ाए दस हजार

लालगंज, प्रतापगढ़ : हाइटेक अपराधियों के सक्रिय होने के चलते अब थोड़ी सी असावधानी से आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय बैंक आफ बड़ौदा एटीएम से पैसा निकालने आए एक फौजी के खाते से अज्ञात युवक ने दस हजार रुपये निकाल लिए।

क्षेत्र के शाहबरी, भाटन का पुरवा गांव निवासी नायक लालू ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने एसबीआइ दीवानगंज खाते के एटीएम से बीते 12 जून को पैसा निकालने बैंक आफ बड़ौदा लालगंज एटीएम पर आए थे। एटीएम का सर्वर डाउन होने के चलते वह बाहर निकल आए तब पहले से उनके पीछे खडे़ अज्ञात युवक ने धोखे से उनके खाते से दस हजार निकाल लिया। बाद में बैलेंस चेक करने पर धोखाधड़ी की जानकारी हुई तब तक वह मौके से फरार हो गया। एसबीआइ दीवानगंज एवं बैंक आफ बड़ौदा लालगंज में शिकायत करने के महीने भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित फौजी ने कोतवाली लालगंज में मामले की तहरीर देते हुए अज्ञात युवक की फोटो का विवरण निकलवाकर पैसा वापस दिलवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी