रानीगंज में नहीं रुकतीं महत्वपूर्ण ट्रेनें

By Edited By: Publish:Mon, 07 Jul 2014 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jul 2014 07:37 PM (IST)
रानीगंज में नहीं रुकतीं महत्वपूर्ण ट्रेनें

रानीगंज, प्रतापगढ़ : बनारस-लखनऊ रेलवे रूट पर होने के नाते दांदूपुर रानीगंज से होकर कई ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन इनका ठहराव यहां नहीं होता। इससे इलाके के लोगों को रेल सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां आरक्षण बुकिंग काउंटर न होने से जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। पंजाब मेल, अर्चना एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को पकड़ने के लिए 20 किमी की दूरी तय करनी होती है। वहीं मुंबई आने जाने के लिए इधर से कोई ट्रेन नहीं हैं। मुंबई के लिए नई ट्रेन इस रूट पर चलाने के साथ पंजाब मेल, अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव रानीगंज में हो जाए तो इलाके के लोगों को बेहद सहूलियत मिलेगी। अब जबकि रेल बजट की तैयारियां चल रही हैं तो लोगों को उम्मीद है कि दांदूपुर रेलवे स्टेशन पर पंजाब, अर्चना सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव हो और मुंबई जाने के लिए यहां से नई ट्रेन चलाई जाए।

chat bot
आपका साथी