'काशी ' का चक्का जाम, यात्री हलाकान

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 09:12 PM (IST)
'काशी ' का चक्का जाम, यात्री हलाकान

रानीगंज, प्रतापगढ़ : दांदूपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का चक्का जाम हो गया। इस कारण लगभग साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन वहां खड़ी रही। दूसरा इंजन आने के बाद ही आगे बढ़ सकी।

बताते चलें कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दांदूपुर रेलवे स्टेशन पर भोर में 2:35 पर पहुंची। यहां से ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। उसके चक्के जाम हो गए। इसकी सूचना एएसएम अमलेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को दी। प्रतापगढ़ से पीपी का इंजन मंगा कर ट्रेन को ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर ले जाया गया। इसके बाद गुरुवार को सुबह लगभग छह बजे जंघई से दूसरा इंजन आने पर ट्रेन आगे की ओर रवाना हो गई। इस दौरान अन्य ट्रेनें दूसरी लाइन से गुजारनी पड़ी। उधर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब ट्रेन दूसरा इंजन आने के बाद रवाना हुई तब कहीं जाकर उन्हें चैन मिला। दिन में लगभग एक बजे लखनऊ से आई टीम ने काशी के इंजन को ठीक करना शुरू किया।

chat bot
आपका साथी