'पाप मिटाने को आते हैं प्रभु'

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 08:09 PM (IST)
'पाप मिटाने को आते हैं प्रभु'

अजगरा, प्रतापगढ़ : मानव का जन्म परोपकार करने के लिए होता है। जब मानव अपने रास्ते से भटक अन्याय करने लगता है, दूसरों को दुख देने लगता है तो प्रभु का अवतार होता है।

उक्त बातें अंचल के जोगापुर गांव में माताफेर मिश्र व मंगला देवी के संयोजन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन अयोध्या से आए कथा व्यास चंद्र प्रकाश पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से लोग भव-बंधन से मुक्त होते हैं। उनका भगवान से मिलन होता है। जो सिर्फ अपनी व अपने परिवार की सेवा करते हैं, वे अपने को मानव न कहें तभी उचित होगा। प्रभु सेवा के बिना जीना भी क्या जीना है।

इस मौके पर निर्झर प्रतापगढ़ी, अरुण शुक्ल, प्रेमलाल, इंद्रजीत, रामदेव सिंह, सत्य नारायण, पप्पू पाण्डेय, घनश्याम तिवारी, विजय तिवारी, राजमणि शुक्ल आदि मौजूद रहे।

------

भागवत कथा आज से

लालगंज, प्रतापगढ़ : क्षेत्र के ग्राम अगई में शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। सात दिवसीय चलने वाले इस समारोह में इलाहाबाद के कथा व्यास शेष नारायण मिश्र होंगे। संयोजक लक्ष्मी नारायण मिश्र व संध्या मिश्र ने बताया कि 22 अप्रैल को स्वामी वासुदेवकंद सरस्वती प्रात: 10 बजे कार्यक्रम में शामिल होगे।

------

कलश यात्रा आज

अजगरा, प्रतापगढ़ : क्षेत्र के सरबाजपुर गांव में शनिवार से सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथाकार अरुण त्रिपाठी मानस मोहन होंगे। कथा के यजमान देवी प्रसाद तिवारी व शकुंतला देवी होंगी। आज शुक्रवार को विश्व शांति को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों भक्त अपने सर पर कलश रखकर शांति को संकल्प लेंगे। यह

जानकारी आयोजक फूलचंद्र तिवारी ने दी।

------

सुंदर कांड का हुआ पाठ

पट्टी, प्रतापगढ़ : पट्टी नगर के मौर्य नगर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रमापति मौर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में पवन कुमार, रामसमुझ मौर्य, काशीराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी