घरेलू विवाद में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

परिजनों से विवाद के बाद युवक ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:59 PM (IST)
घरेलू विवाद में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया
घरेलू विवाद में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

घुंघचाई (पीलीभीत): परिजनों से विवाद के बाद युवक ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वारदात से सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंत्येष्टि कर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक का अंतिम संस्कार हो चुका था।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बलरामपुर का निवासी महिपाल (35) पुत्र रामऔतार का पुलिस चौकी से सटा घर है। मंगलवार की रात पड़ोसी गांव कसगंजा में मेला देखने गया था। बताया जा रहा है कि देर रात घर आने पर उसका परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लोगों ने समझाकर युवक को शांत कर दिया। बुधवार सुबह आठ बजे के करीब फिर से युवक का परिवार के लोगों से विवाद हुआ। झगड़े के दौरान युवक ने तमंचे से गोली मार ली। मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने युवक का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर कोतवाली पूरनपुर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी। बलरामपुर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। युवक की अंत्येष्टि हो चुकी थी। परिवार के लोगों ने पूछताछ में बताया कि युवक नशे का आदी था। अधिक नशीली गोलियों के सेवन से मौत हुई है। परिवार के लोगों ने कार्रवाई के लिए कोई तहरीर नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी