डलाव घर के निर्माण का महिलाओं ने किया विरोध

बीसलपुर नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को पुराने सहकारिता कोल्ड स्टोरेज के समीप खाली पड़ी जमीन पर डलाव घर बनाने का काम शुरू कियाजिसका महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:30 PM (IST)
डलाव घर के निर्माण का महिलाओं ने किया विरोध
डलाव घर के निर्माण का महिलाओं ने किया विरोध

पीलीभीत,जेएनएन : बीसलपुर नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को पुराने सहकारिता कोल्ड स्टोरेज के समीप खाली पड़ी जमीन पर डलाव घर बनाने का काम शुरू किया,जिसका महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने अवर अभियंता का भी घेराव किया, जिस कारण काम रुक गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर काम शुरू करवाया।

नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी घरों से निकलने वाला कूड़ा एकत्र कर मार्गों किनारे डाल देते थे, जिसकी उठती दुर्गंध से यात्रियों व उधर से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के तीन स्थानों पर पालिका की भूमि पर डलाव घर का निर्माण कराना निश्चित किया। नगर के मुहल्ला ग्यासपुर में एक साल पूर्व ही डलाव घर का निर्माण शुरू हो चुका है। दूसरा डलाव घर बनाने का काम आरंभ होने से पूर्व ही जब पालिका के कर्मचारी पीलीभीत मार्ग स्थित कोआपरेटिव कोल्ड स्टोरेज के पास पड़ी नगर पालिका की भूमि को अधिकृत कर नींव की खोदाई शुरू की, जिसके प्रारंभ होते ही आसपास की कॉलोनी के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। महिलाओं ने नगर पालिका जेई मोहम्मद सलमान का घेराव कर कार्य बंद करा दिया। उनका कहना था कि डलाव घर बनने से उनके घरों में बदबू की समस्या रहेगी। संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहेगी। काम रुकवाने की सूचना पाते ही महिला इंस्पेक्टर रेनू पाल भी अतिरिक्त पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मौजूदगी में जेसीबी से नींव खोदवाने का काम शुरू करा दिया। घेराव करनी वाली महिलाओं में लखविदर कौर, रमनदीप, मंजीत कौर, ज्योति कौर, प्रेमा देवी, शांती देवी, मनदीप, विमला देवी, सोमवती, छाया देवी महिलाएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी