किसान राजकीय भंडार से खरीदें गेहूं बीज, छूट का लाभ उठाएं

अमरिया ब्लाक सभागार में नेशनल मिशन आफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी बसंत लाल ने किया। इस मौके पर कृषकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 12:19 AM (IST)
किसान राजकीय भंडार से खरीदें  गेहूं बीज, छूट का लाभ उठाएं
किसान राजकीय भंडार से खरीदें गेहूं बीज, छूट का लाभ उठाएं

पीलीभीत, जेएनएन : अमरिया ब्लाक सभागार में नेशनल मिशन आफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी बसंत लाल ने किया। इस मौके पर कृषकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए वेस्ट डीकम्पोजर घोल एवं पूसा कैप्सूल की प्रयोग विधि विभाग में निशुल्क उपलब्ध है। किसानों से इसका प्रयोग करने के लिए जोर दिया गया। कृषकों को फसल अवशेष न जलाने के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि गेहूं की प्रजाति 2967/723/343/ की बुवाई 25 नवंबर तक अवश्य कर दी जाए। मध्यम में 3086 की बुवाई कर सकते हैं, जो राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध है। पचास प्रतिशत सरकारी अनुदान दिया जा रहा है। इसी के साथ फसलों में कीटों के रोकने व सरसों मसूर की फसलों की जानकारी दी। जैविक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। बीज गोदाम प्रभारी मुकेश कुमार ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कृषकों को जैविक खेती अवश्य करना चाहिए। जिसमें कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण करना सर्वप्रथम है। सरकारी कृषि विभाग की ओर से अनुदान भी मिलता है। लाभ किसान योजना अनुरूप ले सकते हैं। गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान अवसर पर डाल सिंह गंगवार हरिनंदन प्रसाद असद मलिक मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि शासन की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अनुदान पर खाद और बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी