बीएलओ ने वितरित किए वोटरआइडी कार्ड

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बीएलओ ने 18 की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड वितरित किए। नगर के मतदान संख्या 349 350 351 352 356 समेत एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बीएलओ की ओर से 18 की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:26 AM (IST)
बीएलओ ने वितरित किए वोटरआइडी कार्ड
बीएलओ ने वितरित किए वोटरआइडी कार्ड

बीसलपुर (पीलीभीत) : उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बीएलओ ने 18 की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड वितरित किए। नगर के मतदान संख्या 349, 350, 351, 352, 356 समेत एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बीएलओ की ओर से 18 की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड वितरित किए गए। 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। वोटर आइडी कार्ड वितरित करने वाली बीएलओ में लक्ष्मी देवी, रजनी देवी, गोल्डी, सुमंगला, हंसी, अनीता देवी समेत कई महिला बीएलओ शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी