नदी में कटी कृषि भूमि का नहीं मिला मुआवजा

हजारा थाना क्षेत्र के कटान पीड़ित गांव राणाप्रतापनगर में शारदा नदी ने कटान कर ग्रामीणों को बेघर कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:02 PM (IST)
नदी में कटी कृषि भूमि का नहीं मिला मुआवजा
नदी में कटी कृषि भूमि का नहीं मिला मुआवजा

पूरनपुर : हजारा थाना क्षेत्र के कटान पीड़ित गांव राणाप्रतापनगर में शारदा नदी ने कटान करते हुए सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि को काटकर निगल लिया है। मगर प्रशासन आज तक मुआवजा नहीं दे सका है। यहां के लोग प्राकृतिक व दैवीय आपदा की मार झेलने के साथ-साथ प्रशासन की उदासीनता से बेहाल होकर मुफलिसी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कटान व बाढ पीड़ित किसानो ने शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग किया है।

थाना क्षेत्र के कटान पीड़ित गांव राणाप्रतापनगर में शारदा नदी ने गत वर्षो से भूमि कटान करते हुए राणाप्रतापनगर गांव की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को मय गन्ना, धान, मक्का, सब्जी, चारा आदि फसलों सहित कटान कर निगल लिया है और यहां के किसानों की आजीविका का साधन छीन लिया है।किसानों की कृषि भूमि का वजूद मिटा देने से यहां के लोग बेरोजगार हो गये हैं और अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने, बच्चों की स्कूल फीस,बीमारी, दवा, शादी-ब्याह, राशन सहित अन्य आवश्यकताओं को पूरा कर पाने मे असफल साबित हो रहे हैं। जिस कारण लोग भुखमरी की कगार पर पहुंचकर मुफलिसी में जीवन गुजार रहे हैं। शारदा नदी के कटान से बेहाल राणाप्रतापनगर के पीड़ित लोगों ने तहसील व जिला प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि तहसील व जिला प्रशासन आज तक हम पीड़ितों को मुआवजा नहीं दे सका है। इससे उन लोगों का जीवन और गृहस्थी बड़ी मुश्किल से चल रही है। कमोवेश यही हाल कुलवा फार्म व नहरोसा गांव का भी है। राणाप्रतापनगर के पीड़ितों ने शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी