लूट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बीसलपुर (पीलीभीत) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोगीठेर से खिरकिया जाने वाले मार्ग पर पांच दिन पूव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:12 AM (IST)
लूट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लूट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बीसलपुर (पीलीभीत) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोगीठेर से खिरकिया जाने वाले मार्ग पर पांच दिन पूर्व हुई ग्रामीण के साथ लूट की घटना में नामजद चार लुटेरों में से दो को कोतवाली पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद जेल रवाना कर दिया है। जबकि उनके दो साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिरकिया निवासी राहुल कुमार विगत 4 जुलाई को टिकरी ग्राम से अपने निर्माणाधीन मकान के लिए सरिया, सीमेंट खरीदने आया था। वह सरिया व सीमेंट खरीद रहा था तभी उसके घर वालों का फोन आया कि कल मिस्त्री और मजदूर काम करने नहीं आएंगे इसलिए अभी सामान लाना व्यर्थ होगा। इसके पश्चात राहुल कुमार ने सामान अपने घर न ले जाकर दुकान पर छोड़ दिया और वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था। इसी समय उसका साथी राघव भी उसके साथ गांव जाने को बाइक पर सवार हो गया। कुछ दूर जाने के बाद उसकी बाइक चार युवकों ने रोक ली और वह उससे मारपीट कर उसकी जेब में रखे 7 हजार रुपये व साथी के जेब में रखे 28 सौ रुपये व दो मोबाइल लूट लिए। तभी पीछे से एक कार पर सवार कुछ लोग वहां पहुंच गए जिन्हें देखकर वे वहां से भागने लगे। राहुल ने अन्य लोगों की मदद से विशाल दुबे व विकास दुबे निवासी बीसलपुर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसके दो साथी सौरभ जोशी व अनुज कुमार पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर हैं। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गहन पूछताछ के बाद जिला जेल रवाना कर दिया है।

chat bot
आपका साथी