गलत काम के विरोध पर दिया तीन तलाक

गलत काम का विरोध करने पर ग्रामीण ने पत्नी को तलाक दे दिया। कार्रवाई के लिए पुलिस को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:12 PM (IST)
गलत काम के विरोध पर दिया तीन तलाक
गलत काम के विरोध पर दिया तीन तलाक

गलत काम के विरोध पर दिया तीन तलाक

संवाद सहयोगी, पूरनपुर : गलत काम का विरोध करने पर ग्रामीण ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला ससुराल सामान लेने पहुंची तो उसे और उसकी बेटियों को पीटकर घर से निकाल दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव टंडोला निवासी परवीन बेगम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 28 वर्ष पहले शेरपुरकलां निवासी मेहंदी हसन के साथ हुई थी। उसकी चार पुत्रियां और एक दिव्यांग पुत्र है। पति गलत कार्य करता है। पति को गलत काम न करने के बारे में समझाया। बताया कि बेटियां बड़ी हो रही है गलत काम न करे। विरोध पर पति के गलत काम में सहयोग करने वाले भाइयों ने उसके साथ मारपीट की। आएदिन उसे परेशान किया गया। घर में आवारा लोगों का आना जाना हो गया। छह माह पहले पति ने घर में ही गलत कार्य करने की योजना बनाई। इसका जब महिला और उसकी पुत्रियों ने विरोध किया पति ने धमकाते हुए उसे तलाक दे दिया। बेटियों सहित घर से निकाल दिया। दोबारा वापस आने पर जान से मार देने की धमकी दी। महिला मायके में रह रही है। 19 मई को जब वह ससुराल में सामान लेने पहुंची तो पति ने अपने भाइयों के साथ लड़कियों और उसके साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर कोतवाली अशोक पाल ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी