अफसरों की लापरवाही से आजाद नहीं हो रहे 'पेड़'

वन विभाग के अफसरों की लापरवाही की वजह से शहर के टनकपुर हाईवे किनारे लगे पेड़ों पर कीलें ठोककर बर्बाद किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 10:51 PM (IST)
अफसरों की लापरवाही से आजाद नहीं हो रहे 'पेड़'
अफसरों की लापरवाही से आजाद नहीं हो रहे 'पेड़'

पीलीभीत : वन विभाग के अफसरों की लापरवाही की वजह से शहर के टनकपुर हाईवे किनारे लगे पेड़ों पर कीलों से लगी प्रचार सामग्री नहीं हटाई जा सकी है। पेड़ों में लगी कील से बढ़वार रुक रही है। इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

एक ओर हरियाली बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार प्रयास कर रही है। हर साल लाखों की संख्या में पौधे रोपित किए जा रहे हैं, जो पेड़ों का स्वरूप ले रहे हैं। शहर के टनकपुर हाईवे के किनारे विभिन्न प्रजातियों के विशाल पेड़ लगे हुए हैं। हाइवे के दोनों ओर पेड़ों को प्रचार सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पेड़ों में कीलों से प्रचार सामग्री को ठोक दिया गया है, जिससे पेड़ों पर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है। कीलें लगी होने की वजह से पेड़ों की बढ़वार रुक जा रही है। पेड़ों पर कीलों से लगाई गई प्रचार सामग्री पर्यावरण संरक्षण को जबर्दस्त झटका दे रही है। इस दिशा में वन विभाग के अधिकारी कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पेड़ों पर प्रचार सामग्री धड़ल्ले से लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी