अलाव और जेसीबी से जंगल तरफ खदेड़ा गया हमलावर बाघ

संवाद सहयोगी, पूरनपुर (पीलीभीत) :पूरनपुर धनारा घाट मार्ग पर एक किसान के फार्म हाउस के किनारे सड़क की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 07:17 PM (IST)
अलाव और जेसीबी से जंगल तरफ खदेड़ा गया हमलावर बाघ
अलाव और जेसीबी से जंगल तरफ खदेड़ा गया हमलावर बाघ

संवाद सहयोगी, पूरनपुर (पीलीभीत) :पूरनपुर धनारा घाट मार्ग पर एक किसान के फार्म हाउस के किनारे सड़क की झाड़ियों में छुप कर किसान और वाचर पर हमला करने वाला बाघ को कड़ी मशक्कत के साथ वहां से हटाया जा सका। देर रात बाघ जंगल की तरफ चला गया। उप जिलाधिकारी ने सोमवार को उसके पगमार्क को देखा तो वह जंगल की तरफ जाने के मिले।

रविवार को एकाएक बाघ ने धान के खेत की रखवाली करने जा रहे हैं रूदपुर गांव निवासी मनोहरलाल के ऊपर हमला कर उन्हें बुरी तरीके से घायल करने के बाद बाघ सड़क किनारे झाड़ियों में बैठ गया था। जाल लगाते समय बाघ ने बराही रेंज के वाचर धर्मेंद्र कुमार निवासी माधोटांडा पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया था। देर रात अलाव और जेसीबी के सहारे बाघ को वहां से खदेड़ने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद बाघ वहां से हटा। मनोहरलाल का उपचार पीलीभीत में किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने बताया कि बाघ रात के समय ही पास में सटे हरीपुर रेंज के जंगल में जाने के उसके पगचिन्ह मिले हैं। मानीटरिग के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने टीम को लगाया है।

chat bot
आपका साथी