बाघ के पगमार्क दिखे, ग्रामीणों में दहशत

नहर के किनारे रास्ते में बाघ के पगमार्क देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:41 PM (IST)
बाघ के पगमार्क दिखे, ग्रामीणों में दहशत
बाघ के पगमार्क दिखे, ग्रामीणों में दहशत

गजरौला (पीलीभीत) : नहर के किनारे रास्ते में बाघ के पगमार्क देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम लगभग पूरे दिन बाघ की लोकेशन लेने के प्रयास में जुटी रही।

गजरौला क्षेत्र के गांव नदहा में बुधवार को सुबह गांव के कुछ लोग टहलने के लिए निकले। गांव से थोड़ी ही दूरी पर स्थित नहर के किनारे बने रास्ते पर बाघ के पगमार्क दिखाई पड़ते ही लोग डर गए। उन्हें यह आशंका सताने लगी कि कहीं आसपास के किसी गन्ने के खेत में बाघ छिपा नहीं बैठा है। इस आशंका के चलते वे उल्टे पैरों वापस हो लिए। गांव में जब यह सूचना पहुंची तो ग्रामीणों में दहशत छा गई। ग्रामीणों की सूचना पर टाइगर रिजर्व की माला रेंज के गढ़ा बीट के डिप्टी रेंजर महेश चंद्र टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने बाघ के पग चिह्न देखने के बाद अपनी टीम को लोकेशन जानने के लिए जुटा दिया लेकिन बाघ के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी। अलबत्ता डिप्टी रेंजर ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की नसीहत देते हुए कहा कि गन्ने के खेतों के आसपास अकेले न जाएं। समूह में जाएं। अचानक गन्ने के खेत में न घुसें।

chat bot
आपका साथी