दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी

गजरौला कलां थाना से महज 200 मीटर की दूर स्थित दुकान के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पीलीभीत शहर के मुहल्ला शेर मुहम्मद निवासी आसिफ उर्फ मुन्ने की कबाड़ की दुकान गजरौला कस्बा में थाना से दो मीटर दूर स्थित है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 12:48 AM (IST)
दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी
दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी

पीलीभीत,जेएनएन : गजरौला कलां थाना से महज 200 मीटर की दूर स्थित दुकान के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पीलीभीत शहर के मुहल्ला शेर मुहम्मद निवासी आसिफ उर्फ मुन्ने की कबाड़ की दुकान गजरौला कस्बा में थाना से दो मीटर दूर स्थित है। वह सोमवार की शाम दुकान बंद करके अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह वह दुकान खोलने आए तो शटर का ताला टूटा पड़ा था। दुकान में रखी अलमारी खुली थी। 17 हजार 700 रुपये की नकदी चोर ले गए। दुकान स्वामी आसिफ ने घटना की बाबत गजरौला थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की बाबत तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी