छात्रा से छेड़छाड़ करने पर मुकदमा

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा ने गांव के ही युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा ने आरोप लगाया गया है कि गत 25 मई को वह भैंस को पानी पिलाने गई थी इसी बीच गांव के ही युवक ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 10:45 PM (IST)
छात्रा से छेड़छाड़ करने पर मुकदमा
छात्रा से छेड़छाड़ करने पर मुकदमा

जेएनएन,बरखेड़ा (पीलीभीत) : थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा ने गांव के ही युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा ने आरोप लगाया गया है कि गत 25 मई को वह भैंस को पानी पिलाने गई थी इसी बीच गांव के ही युवक ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया। आरोपित उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसने शोर मचाया तो दादी आ गई। यह देख युवक वहां से भाग गया। छात्रा ने घटना के बारे में मां को बताया। मां और पुत्री जब युवक के घर इसकी शिकायत करने गए तो युवक के परिजनों ने मां और पुत्री के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी