वीवीपैट के बारे में कर लें पूर्ण जानकारी

लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी (प्रथम) को शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि कार्मिक वीवीपैट के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर लें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 06:30 AM (IST)
वीवीपैट के बारे में कर लें पूर्ण जानकारी
वीवीपैट के बारे में कर लें पूर्ण जानकारी

पीलीभीत : लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी (प्रथम) को शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि कार्मिक वीवीपैट के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर लें। चुनाव में इस बार नई व्यवस्था लागू की गई है। बेनहर पब्लिक स्कूल में पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम मतदान अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 2200 मतदान कर्मियों में से 2076 को प्रशिक्षण में बुलाया गया था। 20 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान कर्मियों को बुधवार का मौका दिया गया है। उपस्थिति दर्ज नहीं कराते तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में चला। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी वहां पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में मतदान कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने विभिन्न कक्षों में ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वीवीपैट की नई व्यवस्था की गई है। इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे कार्य करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो। कार्मिक नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मतदान कर्मी अनुपस्थित हैं, उनको तत्काल बुलाया जाए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजीव बनकटा, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी