बैल की पूजाकर किसानों को किया सम्मानित

बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2018-19 का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:36 PM (IST)
बैल की पूजाकर किसानों को किया सम्मानित
बैल की पूजाकर किसानों को किया सम्मानित

बीसलपुर (पीलीभीत) : किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2018-19 का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा हवन पूजन के साथ किया गया। उन्होंने मिल के पटले में गन्ना डालकर पेराई का शुभारंभ किया। साथ ही मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले दो किसानों का स्वागत कर उन्हें उपहार दिए तथा बैल की पूजा भी की।

गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने किसान सहकारी चीनी मिल के शुभारंभ पर मिल परिसर में हुए हवन में सहभागिता कर पूर्ण आहूति दी। पंडित रवेंद्र मिश्र द्वारा वेदमंत्रोच्चारण के साथ हवन को सम्पन्न कराया गया। हवन के उपरांत जिलाधिकारी ने मिल स्टार्टर का स्विच आन कर गन्ने की पेराई करने वाली मशीन को चलाया बाद में मिल के पटले में अधिकारियों के साथ गन्ना डाला। उन्होंने मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले ग्राम गोवल निवासी महेश कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया तथा बैलों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर तथा अगौछा बांध कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने मिल के प्रधान प्रबंधक सुरेश चन्द्रा को मिल के लिए गन्ना अपूर्ति करने वाले किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने, गन्ना सेंटरों पर सही तरीके से गन्ने की तौल कराने निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक रामसरन वर्मा, एसडीएम वंदना त्रिवेदी, सीओ प्रवीण मलिक, निशी शर्मा, भुवनेश कुमार, सहित मिल के सभी अधिकारी, राकेश चन्द्र मित्तल, बाबूराम शर्मा, अशोक कुमार, सियाराम शास्त्री, रत्नेश गंगवार, मनमोहन ¨सह, रुद्रपाल ¨सह, कामता प्रसाद, रामप्रकाश मिश्र मौजूद रहे। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि चीनी मिल प्रशासन ने लक्ष्य के अनुरूप गन्ने की पेराई करने की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने किसानों से अपना गन्ना मिल के लिए आपूर्ति करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी