स्टेशन रोड पर गहरे गड्ढे, दुर्घटना को दे रहे दावत

पीलीभीत : शहर के सीमेंटेड स्टेशन रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। गड्ढों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 10:27 PM (IST)
स्टेशन रोड पर गहरे गड्ढे, दुर्घटना को दे रहे दावत
स्टेशन रोड पर गहरे गड्ढे, दुर्घटना को दे रहे दावत

पीलीभीत : शहर के सीमेंटेड स्टेशन रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। गड्ढों में दोपहिया वाहन फंसकर पलट कर लोग घायल हो रहे हैं। इस संबंध में नगर पालिका परिषद किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है।

शहर के स्टेशन चौराहा से कोतवाली तिराहा होते हुए नकटादाना चौराहा तक रोड का निर्माण कई साल पहले त्वरित आर्थिक विकास योजना में कराया गया था। रोड का निर्माण विवादों में रहा। रोड निर्माण के बाद मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इन दिनों स्टेशन चौराहा से लेकर कोतवाली तिराहा तक सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। रोड में कुछ गड्ढे तो एक फिट से अधिक गहरे हो चुके हैं। इन गड्ढों को भरने की दिशा में नगर पालिका परिषद ने कोई कदम नहीं उठाया है। पिछले वित्तीय वर्ष में कई नई सड़कों का निर्माण कराया था। स्टेशन रोड पर बाजार होने की वजह से आवागमन काफी अधिक रहता है। गहरे गड्ढे में दोपहिया वाहन पलट जाते हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं। नगर पालिका के निर्माण अनुभाग ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। चेयरमैन विमला जायसवाल का कहना है कि स्टेशन रोड के गड्ढों को भरवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी