बारिश के साथ हुई हल्की ओलावृष्टि

बारिश के साथ ही हल्की ओलावृष्टि हो जाने से तिलहन की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:09 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:09 AM (IST)
बारिश के साथ हुई हल्की ओलावृष्टि
बारिश के साथ हुई हल्की ओलावृष्टि

पीलीभीत : बारिश के साथ ही हल्की ओलावृष्टि हो जाने से तिलहन की फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है। लगभग आधा घंटे की तेज बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को सुबह होते ही आसमान पर बादल घिर आए। कुछ देर बाद बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। कुछ देर बारिश हुई लेकिन फिर थम गई। हालांकि आसमान पर बादल लगातार उमड़ते रहे। अपराह्न करीब एक बजे फिर बादल गहराने लगे और साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट भी होने लगी। इसके बाद बूंदाबांदी के साथ ही ओलावृष्टि की बौछार हुई। मटर के दाने बराबर आकार के ओले गिरे। हल्की ओलावृष्टि थमते बारिश तेज हो गई। करीब आधा घंटे तक बारिश हुई। इससे शहर में अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया। जिससे राहगीरों को पैदल निकलने में दिक्कतें आईं। टनकपुर हाईवे स्थित अशोक कॉलोनी के सामने, छतरी चौराहा से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर तथा पुरानी गल्ला मंडी के साथ ही रंगीलाल चौराहा से अग्रवाल सभा भवन जाने वाली रोड पर घंटों पानी भरा रहा। बारिश थम जाने के बाद भी कई घंटे तक बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे लेकिन अपराह्न लगभग तीन बजे बादल छंटते ही धूप खिली तो लोगों ने राहत महसूस की।

chat bot
आपका साथी