रोवर्स रेंजर्स शिविर में गांठ बंधन का दिया प्रशिक्षण

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर में गांठ बंधन सिखाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 12:05 AM (IST)
रोवर्स रेंजर्स शिविर में गांठ बंधन का दिया प्रशिक्षण
रोवर्स रेंजर्स शिविर में गांठ बंधन का दिया प्रशिक्षण

बीसलपुर (पीलीभीत) : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन छात्र छात्राओं का गांठ बंधन समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण अभिषेक पांडेय ने स्काउ¨टग के आंदोलन के उद्देश्य सिद्धांत व विधि, रोवर्स रेंजर्स वर्दी, सीटी के संकेत, राष्ट्रीय ध्वज, स्काउट ध्वज, विश्व स्काउट ध्वज, विश्व गाइड ध्वज की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार, डॉ.अलका मेहरा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. पूर्णिता भारद्वाज, डॉ. एसके साहनी, डॉ. विचित्र कुमार, डॉ. रजत गंगवार कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार, बीके ¨सह, जितेंद्र कुमार, दिलशादअली, चुन्नीलाल, रामप्रताप आदि मौजूद रहे। रोवर लीडर डॉ, महेश बाबू, व रेंजर लीडर डॉ. दरख्शा अजहर कार्यक्रम का संचालन कर रही थीं।

chat bot
आपका साथी