रेलवे स्टेशन के टिकटघर का सुंदरीकरण कार्य ठप

इज्जतनगर मंडल के रेलवे स्टेशन के टिकट घर के सुंदरीकरण का कार्य कई महीनों से ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:05 AM (IST)
रेलवे स्टेशन के टिकटघर का सुंदरीकरण कार्य ठप
रेलवे स्टेशन के टिकटघर का सुंदरीकरण कार्य ठप

पीलीभीत : इज्जतनगर मंडल के रेलवे स्टेशन के टिकट घर के सुंदरीकरण का कार्य कई महीनों से ठप पड़ा है। टिकट घर के छत की सी¨लग को आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया। इस दिशा में रेल विभाग चुप्पी साधे हुए हैं।

दो साल पहले रेलवे स्टेशन से बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में पीलीभीत से बरेली सिटी और पीलीभीत से टनकपुर तक ब्राडगेज की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों से रोजाना आठ से दस हजार यात्री सफर कर रहे हैं। कुछ महीने पहले रेलवे विभाग ने टिकट घर के सुंदरीकरण कार्य की शुरुआत की थी। सुंदरीकरण कार्य में टिकट घर की फर्श को ऊंचा कर बेहतर बनाया गया। छत की सी¨लग को नया लगाया गया, जो आज भी अधूरी पड़ी है। टिकट घर के अंदर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया जबकि टिकट घर के विस्तारीकरण की जरूरत है। वर्तमान में टिकट घर की सी¨लग आधी अधूरी छोड़ दी गई। सी¨लग की दीवार को ऊंचा किया गया, जिसकी रंगाई-पुताई तक नहीं की गई। इस बारे में रेल विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी