रामलीला बाउंड्री निर्माण को लेकर पहुंचे एसडीएम व सीओ

पूरनपुर रामलीला मेला मैदान की बाउंड्री कुछ जगह को छोड़कर बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए। उन्होंने जगह छोड़ने को लेकर भारी विरोध जताया। इसके बाद एक मीटर बढ़ाकर बाउंड्री का निर्माण पूजा अर्चना करने के बाद शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:05 AM (IST)
रामलीला बाउंड्री निर्माण को  लेकर पहुंचे एसडीएम व सीओ
रामलीला बाउंड्री निर्माण को लेकर पहुंचे एसडीएम व सीओ

पीलीभीत,जेएनएन : पूरनपुर रामलीला मेला मैदान की बाउंड्री कुछ जगह को छोड़कर बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए। उन्होंने जगह छोड़ने को लेकर भारी विरोध जताया। इसके बाद एक मीटर बढ़ाकर बाउंड्री का निर्माण पूजा अर्चना करने के बाद शुरू किया गया।

नगर के ऐतिहासिक रामलीला मेला मैदान को खाली कराने के बाद उसकी बाउंड्री का निर्माण शुरू किया गया था। अधिकांश बाउंड्री बना दी गई है। दक्षिण और पश्चिम की बाउंड्री होना बाकी है। पश्चिम और दक्षिण कोने पर कुछ खाली जगह छोड़कर तूदाबंदी का दी गई थी। कुछ दिन पहले विधायक बाबूराम ने पांच लाख रुपये बाउंड्री निर्माण के लिए देने की बात कही थी। उसी के तहत मंगलवार को बाउंड्री निर्माण का काम शुरू किया गया। काम शुरू होने की जानकारी पर भाजपा के कुछ लोग पहुंच गए। उन्होंने छोड़ी गई जमीन को भी बाउंड्री में शामिल न करने पर भारी विरोध जताया। इसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सीओ योगेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर एसके सिंह मौके पर पहुंच गए। एक मीटर और बढ़ाकर बाउंड्री का निर्माण शुरू होने पर कार्यकर्ता शांत हुए। बाउंड्री का पूजन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी और विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने किया। उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एक मीटर बढ़ाकर निर्माण शुरू करा दिया गया है। अब किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है।

chat bot
आपका साथी