'छात्रावास प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे'

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 08:00 AM (IST)
'छात्रावास प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे'
'छात्रावास प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे'

पीलीभीत : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बापू छात्रावास से दलित छात्रों को जबरन बाहर निकालकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के तालाबंदी किए जाने, आंबेडकर व गौतम बुद्ध के चित्रों को अन्य सामान के साथ बाहर सड़क पर फेंकने का प्रकरण वह मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई कराएंगे।

रविवार को यहां अति दलित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आए कैबिनेट मंत्री से बापू छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने मुलाकात कर पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन्होंने ऐसा कृत्य किया वे वास्तव में आंबेडकर व बुद्ध को मानते ही नहीं है। इसीलिए इस तरह की हरकत की गई। वह लखनऊ में इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर प्रभावी कार्रवाई कराएंगे। साथ ही यह भी कहा कि वह अति दलितों, अति पिछड़ों को उनकी हिस्सेदारी दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को तीन श्रेणियों पिछड़े, अति पिछड़े और सर्वाधिक पिछड़ों को बराबर बराबर हिस्सा दिए जाने के पक्षधर हैं। यही दलितों के आरक्षण में होना चाहिए। केंद्र व प्रदेश सरकार ने यह नहीं किया तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सरकार पर आर्थिक मदद में भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि लखनऊ में एक युवक की हत्या के बाद आश्रितों को भरपूर मुआवजा के साथ ही उसकी पत्नी को साठ हजार रुपये महीने की नौकरी दे दी जाती है और दूसरी ओर कोई अति पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होती है तो मुआवजा देने तक में कंजूसी कर दी जाती है।

--------------------

chat bot
आपका साथी