हाईवे पर तोड़ा रेलवे क्रासिंग

By Edited By: Publish:Sat, 03 May 2014 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 03 May 2014 12:59 AM (IST)
हाईवे पर तोड़ा रेलवे क्रासिंग

पीलीभीत: टनकपुर बरेली हाईवे पर नौगवां रेलवे क्रासिंग को आज तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। इससे जाम लग गया और ट्रेन को मेमो पर पास किया गया। आरपीएफ ने मौके पर जाकर पड़ताल की लेकिन तब तक वाहन स्वामी फरार हो गया। वाहन के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को सुबह जब टनकपुर बरेली पैसेंजर 52204 रवाना हो रही थी तभी पीलीभीत से पूरनपुर जा रहे टाटा मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं मैजिक चालक बेकाबू रफ्तार से वहां से भागने में भी कामयाब रहा। इसके बाद रेलवे क्रासिंग पर मौजूद रेल कर्मी ने रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल के एएसआइ व अन्य जवानों ने आकर पड़ताल की। वाहन के नंबर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पीलीभीत से सवारियां भर कर पूरनपुर जाने वाले टाटा मैजिक ने यह घटना की है। रेलवे क्रासिंग टूटने से नौगवां रेलवे क्रासिंग पर जाम की सी स्थिति उत्पन्न हो गई और आवाजाही में परेशानियां पैदा हो गई। इससे पूर्व गत दिवस 201 गेट संख्या और बीसलपुर में रेलवे क्रासिंग पर भी बेकाबू वाहनों ने रेलवे क्रासिंग को तोड़ा था। अभी तक वे आरोपी भी आरपीएफ की पकड़ से बाहर हैं। आरपीएफ के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को पकड़ लेंगे। बाद में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने पहुंच कर मरम्मत कार्य शुरू किया।

chat bot
आपका साथी