कार सेवा कर नदी का बंधा किया मजबूत

संस पूरनपुर (पीलीभीत) हजारा के गांव राणाप्रतापनगर शारदा नदी के निशाने पर है। सिख समाज ने कार सेवा कर बंधा को मजबूत कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:25 AM (IST)
कार सेवा कर नदी का बंधा किया मजबूत
कार सेवा कर नदी का बंधा किया मजबूत

संस, पूरनपुर (पीलीभीत) : हजारा के गांव राणाप्रतापनगर शारदा नदी के निशाने पर है। गांव और आबादी को बचाने के लिए शासन से करोड़ों रुपये का बजट देकर हाल ही में बाढ़ बचाव कार्य के तहत कटर का निर्माण कराया गया है। नदी के किनारे मिट्टी का बंधा नुमा पटला बनाया गया है।

पटले को और अधिक मजबूत करने के लिए कबीरगंज, अकाल रतन फार्म, मलपुरी फार्म, आजाद फार्म, टिब्वा के रहने वाले दर्जनों सिख संगत के लोग ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ राणाप्रतापनगर शुक्रवार को पहुंचे। बंधा को मजबूत करने के लिए जेसीबी से किनारे मिट्टी को भरवाया। रेत की भरी ऐसी बैग के ऊपर टीचिग कराई जिससे बारिश के बेग से मिट्टी का कटान न हो सके। दो दिन पहले नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पानी ओवरफ्लो होकर राणाप्रतापनगर सुतिया नाला में भर गया था। पुलिया के ऊपर 4 से 5 फिट पानी का तेज बहाव चलने लगा था। ग्रामीणों, छात्रों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सुतिया नाला के किनारे और अग्रभाग में सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी फसल जलमग्न हो जाती है और सड़कर नष्ट हो जाती है। बंधा मजबूत और ऊंचा होने से फसल को बचाया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी