पेड़ कटान में वन दारोगा समेत दो निलंबित

पीलीभीत : अवैध पेड़ कटाने मामले में संलिप्त पाए जाने पर टाइगर रिजर्व के हरीपुर रेंज के वन दारोगा समे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 11:37 PM (IST)
पेड़ कटान में वन दारोगा समेत दो निलंबित
पेड़ कटान में वन दारोगा समेत दो निलंबित

पीलीभीत : अवैध पेड़ कटाने मामले में संलिप्त पाए जाने पर टाइगर रिजर्व के हरीपुर रेंज के वन दारोगा समेत दो वन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज की नवदिया बीट के कंपार्टमेंट 81 में कुछ दिन पहले नौ जामुन के पेड़ चोरी छिपे कट गए थे। सूचना मिलने पर स्थानीय वन अफसरों ने मौका का मुआयना कर उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद बरेली वृत्त की टीम के संजीव जौहरी के निर्देशन में अवैध पेड़ कटान की जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर वन दारोगा सुमित कुमार और वनरक्षक करुणानंद पांडेय को निलंबित कर दिया गया। दोनों वन कर्मचारियों की पेड़ कटान में संलिप्तता पाई गई। वनरक्षक को प्रभागीय वनाधिकारी और वन दारोगा को वन संरक्षक ने निलंबित करने की कार्रवाई की है। प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश का कहना है कि पेड़ कटान मामले में दोनों वन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।

chat bot
आपका साथी