Pilibhit News: शारदा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

गंगा दशहरा पर स्नान करते समय शारदा नदी में डूबे तीन युवकों के शव दूसरे दिन बुधवार को गोताखोरों की मदद से बरामद किए जा सके। पुलिस ने पंचनामा भरकर तीनों के शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 31 May 2023 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 31 May 2023 02:24 PM (IST)
Pilibhit News: शारदा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
शारदा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

जागरण संवाददाता, पीलीभीतः गंगा दशहरा पर स्नान करते समय शारदा नदी में डूबे तीन युवकों के शव दूसरे दिन बुधवार को गोताखोरों की मदद से बरामद किए जा सके। पुलिस ने पंचनामा भरकर तीनों के शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

स्नान करते समय हुई थी घटना

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर लाह निवासी रजनीश कुमार और अनिकेत मंगलवार को लखीमपुर खीरी के शारदा के महाराजनगर घाट पर लगे मेले में गए थे। स्नान करते समय दोनों मेले से एक किमी दूर पानी में डूब गए थे।

गोताखोरों की मदद से शव बरामद

इसके अलावा हुसैनापूर निवासी प्रशांत भारती भी स्नान करते समय डूब गया था। बुधवार को गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव नदी से बरामद किए गए हैं। शव का पंचनामा भरकर स्वजन को सुपुर्द कर दिए गए हैं। हादसे से स्वजन का बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी