भरा पचपेड़ा में औद्योगिकीकरण का रास्ता साफ

अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव भरा पचपेड़ा में खाली पड़ी ग्राम समाज की 484 हेक्टेयर जमीन पर उद्योगों की स्थापना के लिए रास्ता साफ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 11:14 PM (IST)
भरा पचपेड़ा में औद्योगिकीकरण का रास्ता साफ
भरा पचपेड़ा में औद्योगिकीकरण का रास्ता साफ

जेएनएन, पीलीभीत : अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव भरा पचपेड़ा में खाली पड़ी ग्राम समाज की 484 हेक्टेयर जमीन पर उद्योगों की स्थापना के लिए रास्ता साफ हो गया है। उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों की देखरेख में भूमि की पैमाइश का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद बाउंड्री का निर्माण करा दिया जाएगा। यहां कई साल पहले इंडस्ट्रियल हब बनाने की घोषणा शासन से हुई थी। अब प्रदेश में फार्मा पार्क की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री स्वयं रुचि ले रहे हैं। इसके लिए पीलीभीत व उन्नाव में से किसी एक जिले का चयन किया जाना है। इसके लिए 1200 एकड़ जमीन चाहिए, जो भरा पचपेड़ा में उपलब्ध है। शहर विधायक भी अब नए सिरे से पैरवी में जुट गए हैं। फार्मा पार्क के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के अधिशासी अभियंता एनके आदर्श के नेतृत्व में तहसील अमरिया की टीम भरा पचपेड़ा में प्रस्तावित की जमीन की अंतिम पैमाइश की जा रही है। अब तक 242 हेक्टेयर भूमि की पैमाइश कर ली गई है। पैमाइश के बाद भूमि को अपने कब्जे में लेकर चारदीवारी कराकर निगम की ओर से रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। अमरिया के एसडीएम सौरभ दुबे निर्देश पर राजस्व निरीक्षक छेदा लाल के नेतृत्व में लेखपालों के साथ भूमि की पैमाइश जारी है जो रविवार तक फाइनल हो जाएगी। निगम से आई टीम में एक्सईएन एके आदर्श के साथ-साथ एई राजकमल, जेई प्रमोद कुमार व जेई सौरव वर्मा शामिल हैं। निगम के जेई वर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री फार्मा पार्क बनवाना चाहते हैं। विभिन्न तरह की दवाइयों के साथ ही चिकित्सा उपकरण बनाने वाली इकाइयों की स्थापना होनी है। उधर शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर बताया कि भरा पचपेड़ा में कुल 1800 एकड़ जमीन उपलब्ध है। उन्होंने इस जमीन पर फार्मा पार्क की स्थापना कराने के लिए कार्रवाई का आग्रह किया है।

भरा पचपेड़ा में औद्योगिकीकरण तो पहले ही स्वीकृत करा दिया गया है। अब यहां पर फार्मा पार्क बनवाने के लिए लगातार पैरवी कर रहा हूं। फार्मा पार्क की स्थापना होने से पूरे क्षेत्र का विकास होने के साथ ही हजारों लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।

-संजय सिंह गंगवार, शहर विधायक

chat bot
आपका साथी