चिकित्सकों की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी

जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों पर चिकित्सकों की कमी भारी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 11:15 PM (IST)
चिकित्सकों की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी
चिकित्सकों की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी

पीलीभीत : जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों पर चिकित्सकों की कमी भारी पड़ रही है। हालत यह हो गई है कि इन दिनों मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पर्चा बनवाने के बाद उन्हें उपलब्ध चिकित्सकों के कक्षों में भीड़ के कारण अपनी बारी आने का काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।

जिले अस्पताल में चिकित्सकों के कुल 27 पद सृजित हैं लेकिन वर्तमान में सिर्फ 13 चिकित्सक ही कार्यरत हैं। साल के शुरू में शासन ने तीन नए चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश जारी किए लेकिन वे चिकित्सक अब तक यहां ज्वाइन करने ही नहीं आए। कई चिकित्सकों ने वीआरएस ले ली। कई लंबे अवकाश पर चल रहे हैं। कुछ का यहां से तबादला हो गया लेकिन उनके स्थान पर अन्य की नियुक्ति नहीं हुई। मरीज अथवा उनके तीमारदार लाइन में लगकर पर्चा तो बनवा लेते हैं लेकिन फिर उन्हें सोचना पड़ता कि किस चिकित्सक के कक्ष में मरीजों की भीड़ कम हैं, जहां आसानी से वे चिकित्सक को दिखा सकें। ज्यादातर चिकित्सकों के कक्षों में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में मरीजों को चिकित्सक से अपना हाल बताकर दवा लिखवा सकें। क्योंकि फिर दवा वितरण काउंटर पर भी तो लाइन में लगना होगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चिकित्सकों की कमी को स्वीकारते हैं। उनका कहना है कि इस बाबत शासन को लगातार पत्राचार किया जा रहा है। जो चिकित्सक उपलब्ध हैं, उनके माध्यम से मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है।

chat bot
आपका साथी