एक करोड़ से संवरेंगे शहर के तीन पार्क

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तीन प्रमुख पार्कों का सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 11:21 PM (IST)
एक करोड़ से संवरेंगे शहर के तीन पार्क
एक करोड़ से संवरेंगे शहर के तीन पार्क

पीलीभीत : नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तीन प्रमुख पार्कों का सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा, जिस पर करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। पार्कों के सुंदरीकरण होने से शहरवासियों को घूमने फिरने का स्थान मिल सकेगा। इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नगर पालिका परिषद के 27 वार्डों में ढाई लाख लोग निवास करते हैं, जिन्हें प्रकाश, पानी, सड़क आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शहर के बा¨शदों को सैर सपाटा करने के लिए कोई भी स्थान नहीं है, जहां पर दो पल सुकून के गुजारे जा सके। इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए। नगर पालिका परिषद ने अमृत योजना में नेहरू ऊर्जा उद्यान, एकता सरोवर, रामस्वरूप पार्क के सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। टेंडर कैंसिल कर दिए गए थे। नए सिरे से तीनों पार्कों का प्रस्ताव बनाकर अटल मिशन फॉर रिजूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन योजना में भेजा गया, जो एक करोड़ लागत का था। इसे शासन ने मंजूर कर लिया है। इस तरह शहर के तीन प्रमुख पार्कों के सुंदरीकरण कार्य पर एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। नेहरू ऊर्जा उद्यान के 10547 वर्ग मीटर के सुंदरीकरण कार्य पर 17.91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। एकता सरोवर के विकास और सुंदरीकरण कार्य को 410300 वर्ग मीटर में कराया जाएगा, जिस पर 79.12 लाख रुपये खर्च होंगे। रामस्वरूप पार्क के 1034 वर्ग मीटर के सुंदरीकरण कार्य पर दस लाख 97 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन विमला जायसवाल का कहना है कि तीनों पार्कों के सुंदरीकरण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये कार्य तीन माह के अंदर कराए जाएंगे। सुंदरीकरण होने से शहरवासियों को खासा लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी