धान खरीद संबंधी शिकायतों को फोन पर दर्ज कराएं

जनपद में स्थित सरकारी धान क्रय केंद्रों से संबंधी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो किसान पूर्वाह्न 10 बजे से सांय 5 बजे के मध्य सम्बन्धित सरकारी धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर धान क्रय केंद्र का नाम व पता तथा शिकायत के विवरण समेत जनपद के धान खरीद कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या-05882-257733 या मोबाइल नंबर-9457656174 पर फोन करके या जिलाधिकारी के वाट्सएप नंबर-9454417526 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जनपद के सभी किसान उपरोक्त नंबरों पर धान विक्रय संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के उपरांत नियमानुसार निस्तारण करा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:25 PM (IST)
धान खरीद संबंधी शिकायतों को फोन पर दर्ज कराएं
धान खरीद संबंधी शिकायतों को फोन पर दर्ज कराएं

पीलीभीत,जेएनएन : जनपद में स्थित सरकारी धान क्रय केंद्रों से संबंधी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो किसान पूर्वाह्न 10 बजे से सांय 5 बजे के मध्य सम्बन्धित सरकारी धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर, धान क्रय केंद्र का नाम व पता तथा शिकायत के विवरण समेत जनपद के धान खरीद कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या-05882-257733 या मोबाइल नंबर-9457656174 पर फोन करके या जिलाधिकारी के वाट्सएप नंबर-9454417526 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जनपद के सभी किसान उपरोक्त नंबरों पर धान विक्रय संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के उपरांत नियमानुसार निस्तारण करा सकते हैं।

माइक्रो लोक अदालत का आयोजन

पीलीभीत : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश के आदेश पर दीवानी न्यायालय बीसलपुर में माइक्रो लोक-अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर 53 वादों का निस्तारण किया गया। कुल धनराशि 37575 रुपये जुर्माना वसूला गया। उपरोक्त वादों के निस्तारण के लिए जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी विवेक कुमार, अपर जिला जज के निर्देशन में तथा सुदेश कुमारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में माइक्रो लोक-अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। निश्शुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें उपभोक्ता

पीलीभीत: जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि माह अक्टूबर के द्वितीय चरण में 21 अक्टूबर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओं की ओर से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को गेहूं 03 किग्रा प्रति यूनिट, चावल 02 किग्रा प्रति यूनिट, चना 01 किग्रा निश्शुल्क प्रति राशनकार्ड व चीनी 03 किग्रा चीनी रुपये 18.00 प्रति किग्रा तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को 03 किग्रा प्रति यूनिट, 02 किग्रा प्रति यूनिट व 01 किग्रा प्रति राशनकार्ड निश्शुल्क प्रदान किया जाएगा। राशनकार्डधारक 21 अक्टूबर से संबंधित उचित दर विक्रेताओं से नियमानुसार उपरोक्त आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें। जासं

chat bot
आपका साथी