नोडल अधिकारी ने अपने सामने साफ कराई गंदगी

रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नामित किए गए नोडल अधिकारी एवं खड विकास अधिकारी सुरेश पाल ने नगर पालिका के वार्ड 19 20 21 में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने वार्ड में खराब पड़े हैंडपंप जलभराव कूड़ा उठाने सहित कई व्यवस्थाओं को देखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 10:53 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने अपने सामने साफ कराई गंदगी
नोडल अधिकारी ने अपने सामने साफ कराई गंदगी

पीलीभीत,जेएनएन : रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नामित किए गए नोडल अधिकारी एवं खड विकास अधिकारी सुरेश पाल ने नगर पालिका के वार्ड 19, 20, 21 में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने वार्ड में खराब पड़े हैंडपंप, जलभराव, कूड़ा उठाने सहित कई व्यवस्थाओं को देखा।

कई जगह उनको सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। इसपर उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर सड़कों पर पड़ी गंदगी और नालियों की साफ सफाई कराई। नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने की निर्देश दिए जिससे संक्रमित रोगों को फैलने से बचाया जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के एक वार्ड में रास्ते के बीच में एक बहुत बड़ा नाला खुला हुआ मिला। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगरपालिका के कर्मचारी को बुलाकर नाला को ढकने के आदेश दिए। उन्होंने बताया की जिलाधिकारी ने पांच लोगों की टीम गठित की है जिसमें उन्हें नोडल अधिकारी नामित किया है। प्रतिदिन नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी