प्रस्ताव होने के बाद भी नहीं बना वाहन स्टैंड

पीलीभीत नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बावजूद वाहन स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 11:37 PM (IST)
प्रस्ताव होने के बाद भी नहीं बना वाहन स्टैंड
प्रस्ताव होने के बाद भी नहीं बना वाहन स्टैंड

पीलीभीत : नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बावजूद वाहन स्टैंड का निर्माण शुरू नहीं कराया जा सका है। टेंपो और मैजिक वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर के नौगवां चौराहा, छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा, नकटादाना चौराहा, कचहरी चौराहा पर टेंपो और मैजिक वाहन रुकते हैं। इन स्थानों पर किसी प्रकार का वाहन स्टैंड नहीं है। ये वाहन अवैध रूप से खड़े रहते हैं, जिससे चौराहा पर जाम की स्थिति बन जाती है। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में नौगवां ओवरब्रिज के नीचे वाहन स्टैंड बनवाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। बोर्ड बैठक में वाहन स्टैंड पास होने के बावजूद निर्माण की दिशा में एक कदम नहीं बढ़ाया गया। वाहन स्टैंड न बने होने की वजह से नौगवां ओवरब्रिज के नीचे वाहनों को इधर-उधर खड़ा किया जाता है, जिससे आवागमन में व्यवधान पैदा होता है। दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। टैंपो रोड पर ही घूमते रहते हैं। ओवरब्रिज के समीप ही सामाजिक वानिकी का दफ्तर है, जिसका रास्ता भी जाम हो जाता है। वाहन स्टैंड निर्माण कराने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर वाहन स्टैंड बन जाए, तो जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। अधिशासी अधिकारी के मुताबिक वाहन स्टैंड निर्माण कराने की दिशा में जल्द ही कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी