सीएम के निर्देश पर भी पालिका ने नहीं खोला पोर्टल

मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल नहीं खोला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 12:04 AM (IST)
सीएम के निर्देश पर भी पालिका ने नहीं खोला पोर्टल
सीएम के निर्देश पर भी पालिका ने नहीं खोला पोर्टल

बीसलपुर ( पीलीभीत) : मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अभी तक विभाग का पोर्टल नहीं खोला है। मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल के सहारे समस्याओं का निस्तारण कर उच्चाधिकारियों को सूचनाएं भेजी जा रही हैं। समस्याओं का निस्तारण करने के नाम पर भी खानापूरी करने में अफसर लगे हुए हैं।

मालूम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी नगा पालिकाओं को अपने अपने आन लाइन पोर्टल खोलकर उन पर आने वाली आन लाइन समस्याओं का समय से निस्तारण कर उसकी सूचना संबंधित उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुपालन में पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक अपने विभाग का पोर्टल नहीं खोला गया है, बल्कि मुख्यमंत्री के आईजीआरएस से प्राप्त आन लाइन शिकायतों का निस्तारण कर ही खानापूरी की जा रही है। कागजों में भले ही सभी समस्याएं निस्तारित की जा रही हैं परंतु हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। मुहल्ला ग्यासपुर निवासी मेंहदी हसन की पत्नी तारा बेगम ने आवास के पास बदहाल पड़ी सडक पर खडं़जा लगवाने का आग्रह किया था जो अभी तक नहीं लग पाया है। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद ही खडंजा लगवाने की मंजूरी मिल सकेगी। मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी दीनदयाल ने आवास के पास प्लाट में डाली गई गंदगी को हटवाने का आग्रह किया था शिकायत पर गंदगी तो हटवा दी गई परंतु अब पुन: सफाई कर्मचारी आवास के पास गंदगी से भरी ठेलिया डाल जाते हैं। इसी मुहल्ले के किरन शंकर ने मुहल्ले में तालाब की जगह पर अवैध पटान किए जाने की शिकायत की। निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है। मुहल्ला ग्यासपुर के कुंवरसेन ने अधूरी पड़ी सड़क को बनवाने का आग्रह किया था, जो अभी तक नहीं बन पाई है। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि अलग से नगर पालिका का पोर्टल खोले जाने के निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। आईजीआरएस से प्राप्त आनलाइन शिकायतों का ही कार्यालय में निस्तारण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी