मातृ वंदना योजना में समस्या पर करें फोन

कोरोना काल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए शासन स्तर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। लाभार्थी योजना का लाभ पाने में यदि कोई दिक्कत महसूस कर रहे हों या इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 7998799804 पर संपर्क कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 10:32 PM (IST)
मातृ वंदना योजना में समस्या पर करें फोन
मातृ वंदना योजना में समस्या पर करें फोन

पीलीभीत,जेएनएन: कोरोना काल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए शासन स्तर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। लाभार्थी योजना का लाभ पाने में यदि कोई दिक्कत महसूस कर रहे हों या इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 7998799804 पर संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल बताया कि राज्य स्तर से हेल्प लाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया है। हेल्पलाइन से लाभार्थी कॉल करके योजना के आवेदन संबंधी तथा भुगतान न होने पर आ रही समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकेंगे। इस नंबर पर कॉल करने पर व बताए गये निर्देश का पालन करने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रतिनिधि स्वयं लाभार्थी को फोन कर उनकी समस्या का निस्तारण करेंगे।

सीएमओ ने बताया कि योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में 5000 रुपये दिए जाते हैं। प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। पंजीकरण के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, मां के बैंक अकाउंट (पासबुक की फोटो कापी) की डिटेल जरूरी है। मां का बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए। निजी अकाउंट ही मान्य होगा। यदि बच्चे का जन्म हो चुका है तो मां और बच्चे दोनों के टीकाकरण का प्रमाणिक पर्चा होना जरूरी है। लाभार्थी सीएचसी/पीएचसी पर संपर्क कर इस योजना से संबंधित फार्म भर सकती हैं।

हरगिज न बताएं ओटीपी या सीवीवी पिन, अकाउंट नंबर

एसीएमओ डॉ. सीएम चतुर्वेदी ने बताया कि योजना से संबंधित कोई भी प्रतिनिधि लाभार्थी से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं पूछता है और न ही संवेदनशील सूचनायें जैसे अकाउंट नंबर, सीवीवी पिन मांगता है। यदि कोई व्यक्ति लाभार्थी से इस तरह की जानकारी मांगता है तो उसे यह जानकारी न दें। इस तरह की जानकारी मांगने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रतिनिधि नहीं हो सकता है।

chat bot
आपका साथी